Friday, December 7, 2007
कब तक उसकी रह देखोगे ...........
आज पूरे विश्व में पर्यावरण को लेकर चर्चाएं चल रही है । प्रत्येक देश एक दूसरे का मुँह देख रहा है कि कौन क्या बोल रहा है ? सिर्फ सुनाने और देखने के लिए कान और आँख खोले हुए हैं । लेकिन पर्यावरण प्रदुषण को रोकने के लिए कोई पहल नही कर रहें हैं । भारत और चाइना का कहना है कि सबसे ज्यादा अमेरिका अपशिष्ट पदार्थो का उत्सर्जन करता है इसलिए उसको पहले पहल करना चाहिऐ । इनका कहना भी ठीक है । लेकिन प्रश्न उठता है कि यदि ऐसे ही आरोप -प्रत्यारोप चलता रहेगा तो क्या समस्या का समाधान हो जाएगा ?
व्यक्ति हो या देश हमें नही लगता है कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए ज्यादा जागरुक है । यदि समय से पहले हम इस बात को गंभीरता से नही लेंगे तो प्राकृतिक आपदाओं से हमें कोई भी विज्ञान नही बचा सकता है । आज विश्व के सभी देश अमेरिका की राह देख रहें हैं कि वह पहले कोई कदम उठाए । यदि अमेरिका कोई कदम नही उठता है तो अन्य देश कब तक उसकी रह देखेंगे ? क्या सिर्फ क्योटो प्रोटोकॉल की विफलता को मुद्दा बनाकर बैठकें होती रहेगी ?
.................... हर देश का कर्तव्य बनता है की जितनी गंदगी वह कर रह है कम से कम वह अपनी गंदगी तो साफ करे ! नैतिकता का पाठ दूसरों को पढ़ने से अच्छा है की हम खुद इस पर अमल करें !
सत्येन्द्र कुमार यादव
माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्विद्यालय ,भोपाल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
Valentine Gifts for Girlfriend Online
Post a Comment