रंगमंच की एक कड़वी सच्चाई से मुझे रूबरू करते हुए मेरे एक मित्र कहते हैं कि रंगमंच नहीं दे पता है, यही सबसे कड़वा सच है. अच्छे कलाकार रोटी के लिए मुम्बई की और रुख कर लेते हैं. लेकिन मुझे वो एक आशा की किरण भी देते हुए कहते हैं कि यदि यहाँ (जयपुर) में सिनेमा बने तो कलाकार दोनों साथ साथ कर सकते हैं.
इस बात से शायद ही कोई इंकार करे कि साथ के दशक से ही देश का रंगमंच लगातार संक्रमण काल से गुजर रहा हैं. विशेष रूप से हिन्दी रंगमंच. इसे आज भी अपने अस्तिव के लिए लड़ना पड़ रहा है और वो लड़ भी रहा है. जयपुर में फ़िल्म सिटी बनने की खबर से आशा की एक ने किरण जागी हैं. ऐसे में एक पंक्ति याद आती हैं कि खून तो खून हैं, गिरेगा तो जम जाएगा. जुर्म तो जुर्म हैं, बढेगा तो मिट जाएगा.
....आशीष महर्षि
इसे बोल हल्ला पर भी पढ़ा जा सकता है.
2 comments:
प्रिय आशीष, आपने रंगमंच की दशा और दिशा को लेकर जो चिन्तन ज़ाहिर किया है वो जयपुर ही नही बल्कि हिन्दी भाषी राज्यों की व्यथा है। इस बारे मे आपके द्वारि लिखा गया है लेख सभी रंगकर्मीयों के सामने एक सवाल खड़ा करता है। उम्मीद है रंगमंच को लेकर आपके ऐसे लेख पढने को मिलते रहेगें।
परवेज़ सागर
Flowers for Valentine Day
Post a Comment