रंगकर्मी परिवार मे आपका स्वागत है। सदस्यता और राय के लिये हमें मेल करें- humrangkarmi@gmail.com

Website templates

Wednesday, June 8, 2011

रंगमंच की दुनिया में अमर हो गये हबीब तनवीर

रंगमंच की दुनिया में मशहूर नाट्यकर्मी हबीब तनवीर का नाम हमेशा याद रखा जायेगा। उन्होने भारतीय रंगमंच को आगे ही नही बढ़ाया बल्कि उसे एक नई दिशा भी प्रदान की। आज भले ही हबीब तनवीर इस दुनिया में न हों लेकिन उनकी कला और यादें सभी के जहन में ताजा हैंउनके कई शागिर्द आज भी अपने उस्ताद की कमी को महसूस करते हैं

तनवीर के साथ लगभग दो दशक तक सक्रिय रूप से जुड़े रहे नाट्य कलाकार अनूप त्रिवेदी भी उनके ऐसे ही एक शागिर्द हैं। अनूप त्रिवेदी कहते हैं कि उनके जैसा कोई दूसरा नाट्यकर्मी नहीं हो सकतावह मेरे गुरु थे और मैंने अभिनय की बारीकियां उन्हीं से सीखींनाट्य जगत के दिग्गज तनवीर का जन्म एक सितंबर, 1923 को छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुआनागपुर के मॉरिस कॉलेज और अलीगढ़ मुस्लिम विविद्यालय से पढ़ाई करने वाले तनवीर ने नुक्कड़-नाटक के जरिए अपनी एक अलग पहचान कायम की थी

त्रिवेदी के मुताबिक तनवीर की रग-रग में थियेटर के लिए प्यार थाकुछ लोग उन्हें नुक्कड़-नाटकों तक ही सीमित करते हैं लेकिन उनका योगदान बहुत बड़ा थावह कला के सच्चे पुजारी थेउन्होंने मेरे जैसे सैकड़ों युवकों को प्रेरणा दी

वह 1945 में मुंबई पहुंचे और आकाशवाणी में नौकरी करने लगेयहीं से उन्होंने फिल्मों में गीत लिखने शुरू किए और कुछ फिल्मों में भी अभिनय किया माया नगरी में रहकर वह कई नाट्य मंडलियों से जुड़ेबाद में तनवीर दिल्ली आकर सक्रिय रूप से थियेटर से जुड़ गएइसके बाद बतौर नाट्यकर्मी उनका जो सफर शुरू हुआ वह बेमिसाल रहामध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल उनकी कर्मस्थली साबित हुई

हबीब के साथ काम कर चुके नाट्य कलाकार और लेखक निसार अहमद बतातें हैं कि एक नाट्यकर्मी के तौर पूरी दुनिया हबीब तनवीर को जानती है। बहुत से लोग उनकी शख्सियत के कायल हैं। उनके भीतर गज़ब की सादगी थीउनके साथ काम करने के अनुभव को कभी नहीं भूलाया नही जा सकता

तनवीर ने अपने लंबे करियर में कई नाटकों का निर्माण और निर्देशन कियाउनका सबसे मशहूर नाटक चरणदास चोररहाइसका निर्माण वर्ष 1975 में हुआ थाअंगेजी समाचार पत्र हिंदुस्तान टाइम्सने इस नाटक को आज़ादी के बाद की 60 सर्वश्रेष्ठ कृतियों में शुमार किया था। तनवीर को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, पद्मश्री और पद्म भूषण से भी नवाजा गयावर्ष 1972 से 1978 तक वह राज्यसभा के मनोनीत सदस्य रहेनाट्य कला के इस सरताज ने आठ जून 2009 को अंतिम सांस ली

रंगमंच की इतिहास में हबीब तनवीर का नाम हमेशा याद किया जायेगा।

सुरक्षा अस्त्र

Text selection Lock by Hindi Blog Tips