Showing posts with label mehek. Show all posts
Showing posts with label mehek. Show all posts
Friday, February 20, 2009
दूरियाँ
दूरियाँ बहुत है न हम दोनों में
जानते है रोज रात चाँद चुपके से रोता है
उसके अश्को की चाँदनी
हमारे हथेली पर सूखती है .........
Sunday, February 8, 2009
आदत
हमारी बोलने की आदत से
परेशां होते हो तुम
और गुस्सा करके
चले जाते हो कही
आज देखो हम मौन है
और हमारे आसपास बिखरी
अनगिनत खामोशिया
फिर भी तुम्हारी गुस्सा करने की
अदा का इंतज़ार बाकि
शायाद अपनी अपनी आदत की बात है .......
Sunday, February 1, 2009
शमा को जलना और पिघलना होगा
किसी को महसूस हो अपनापन
तो जज्बातों को दिल से निकलना होगा
कामयाबी करनी है हासिल अंधेरों में
शमा को जलना और पिघलना होगा
तूफानों को पहचानना सिख लेना
वक्त रहते हवाओं का रुख बदलना होगा
फूलों में महक सजी रहती है हमेशा
काँटों से उँगलियों को संभालना होगा
Sunday, December 7, 2008
वो फिर न कभी हमराह हुआ
अरसा बिता तुम्हे देखा नही
याद आए मगर तुम बहुत पल पल
आवाज़ देकर भी तुम क्यूँ नही आते ?
रूठने की कोई वजह तो हो
इंतज़ार किया था उस दिन तुम्हारा
शायद वक्त की अफरा तफरी हुयी
अब मिओगे जहा
ऐसी कोई जगह तो हो
एक क्षण में बदल जाती ज़िन्दगी
हर पल का दिल मोहताज हुआ
जो छुटा पल पीछे इंसान के हाथ से
वो फिर न कभी हमराह हुआ
Thursday, November 27, 2008
इश्क की लत
कहते है आदते बदली जा सकती है जो कोई जिद्द पे उतर आए
ये नामुमकिन है एक बार गर किसी को इश्क की लत लग जाऐ
Wednesday, January 16, 2008
करके मोहोब्बत हमसे
दूवायें दे कितनी ,आपने वो काम किया है
अपने साथ साथ हमारा भी नाम किया है
करके आपने मोहोब्बत हमसे
आसमान का चाँद बना दिया है
पहले तो हमे कोई पहचानता भी न था
जिस गली से भी गुज़रे अब , उसका मेहमान बना दिया है
ताजमहल पर लगाई है तस्वीर
एक और नया अरमान दिया है
कैसे शुकराना अदा करे हम
आपने हमे इतना जो मान दिया है
Tuesday, January 8, 2008
Sunday, January 6, 2008
देखिए आप हमे चन्दा ना कहलाये
देखिए आप हमे चन्दा ना कहलाये
ये सुनकर आज कल हमसे पहले
वो आसमान का चाँद ही शरमाये
जो लफ्जे तारीफ आप हमारी करते हो
चाँद उनसे अपना दिल है बहलाए
शाम ढलते तुरंत ही प्रतीक्षा करता
ताकि आप उसे सबसे पहले नज़र आये
इसे जलन कहे या और कुछ पता नही
हम अपने दीवाने मन् को कैसे समझाए
हम इस उलझन में बावरे से फिरते
चाँद आपको हमसे कही दूर न ले जाये .
Friday, January 4, 2008
आस
रुके थे कभी
ज़िंदगी की राहो पर
राह देखी थी तुम्हारी
हर दिन,हर रात
हर लम्हा,हर घड़ी
बेसुद से खड़े रहे
हर आने जाने वाले को
पूछा, कही उन्हे तू नज़र आया
किसीने देखा हो तेरा साया
किसी को पता हो अगर
तुझ तक पहुँचे जो डगर
पर कोई जवाब नही
एक हमारे सिवा
किसी को तू याद नही
तेरी तलाश में आख़िर
हम खुद चल दिए
इस गली से उस गली
मुसाफिर बन लिए
आज तक चल ही रहे है
बस एक उमिद में
के किसी मोड़ पर
शायद तुम नज़र आओ
फिर दुबारा जमी पर ही
तुम हमे मिल जाओ…………
Thursday, January 3, 2008
वही पलाश के फूल लाना तुम
वही पलाश के फूल लाना तुम
चले जो कभी लहराती हवाये
काया को मृदुसी छुकर जाये
हमारी छुअन का आभास कराये
हमारी याद दिल को सताए
बिन बुलाये पास चले आना तुम
जो हमारे प्यार के गवाह सदा है
साथ वही पलाश के फूल लाना तुम |
कभी जो बहारों का मौसम आये
रंगो से सारी अवनी सज जाये
हमारी ख़ुशबू का आभास जताए
हमसे मिलन को तरसाए
याद कर हमे यूही मुस्कुराना तुम
जो हमारे साथ महके सदा है
साथ वही पलाश के फूल लाना तुम |
कभी जो पुकारे बेसुद घटाए
प्यार की बुन्दो को बरसाए
हमारी बाहो का आभास कराए
हमारी तन्हाई और बढ़ाए
प्यार की सुरीली मेहफ़ील सजाना तुम
जो हमारे संग गाते सदा है
साथ वही पलाश के फूल लाना तुम |
कभी जो नभ पर चाँद आये
अपनी शीतल चाँदनी बिखराये
हमारे अक्स का आभास कराए
हमे देखने जिया मचल जाये
पलको में अपनी हमे बसाना तुम
जो हमारे साथ रौशन सदा है
साथ वही पलाश के फूल लाना तुम |
ख्वाहिश
मन के झरोके से झाकती और उठती
ख्वाहिशो की छोटी लहरें हर दिन नया जनम लेकर आती है
देखती है ख्वाब संपूर्ण होने का
तितली सी बनती चंचल
पतंग बन आसमान में करती हलचल
कोई ख्वाहिश पूरी होती है
अपना नया चेहरा लेती है
बाकी बिखर जाती है दिल के गलियारे में
गिरकर,हसती,खिलती फिर उमड़ पड़ती
नयी रूह लेकर
जुड़ जाती ख्वाहिशो के कारवाँ से
जो कभी थमता नही....
Wednesday, January 2, 2008
बाबुल
नयनो की जलधारा को, बह जाने दो सब कहते
पर तुम इस गंगा जमुना को मेरे बाबुल कैसे सहते
इसलिए छूपा रही हूँ दिल के एक कोने में
जहाँ तेरे संग बिताए सारे पल है रहते
होठों पर सजाई हँसी,ताकि तू ना रोए
इन आखरी लम्हों को,हम रखेंगे संजोए
आज अपनी लाड़ली की कर रहे हो बिदाई
क्या एक ही दिन मे, हो गयी हू इतनी पराई
जानू मेरे जैसा तेरा भी मन भर आया
चाहती सदा तू बना रहे मेरा साया
वादा करती हूँ निभाउंगी तेरे संस्कार
तेरे सारे सपनो को दूँगी में आकार
कैसी रीत है ये,के जाना तेरा बंधन तोड़के
क्या रह पाउंगी बाबुल, मैं तेरा दामन छोड़के.
शृंगार
शृंगार
1.बिंदिया,झुमका,पायल,बाजूबंद मैं सब कुछ पहनकर आउ एक काला तीट मुझे लगाना, सब की नज़र से मैं बच पाउ
2.पिया लुभावन, हर दिन में दुल्हन , चाहे सोला शृंगार करे शृंगार उसका अधूरा लागे,जब तक ना सिंदूर से माँग भरे
3.गोल गोल जो सदा घूमत रहे, मुझे वो ही गरारा चाहिए पिया मिलन से मैं शर्माउ,चहेरा छुपाने ओढनी भी लाइए
4.किन किन करते कंगना मेरे,खनक खनक सब कुछ बोले है लाज के मारे लब सिले है , तब कंगना दिल के राज़ खोले है
5.ठुमक ठुमक जब गोरिया चले है ,उसकी तारीफे कीजिए गा रूठे जो सजना से गोरी ,मनाए खातिर, नौलखा दीजिए गा
Subscribe to:
Posts (Atom)