Thursday, December 27, 2007
पाकिस्तान ? बेनजीर की हत्या........
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या कर दी गई है ।  बेनजीर की हत्या आत्मघाती हमलावर ने किया । बेनजीर की गले में गोली लगी थी ।  किसी देश का इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है कि उस देश के नेताओं की हत्या दिन दहाड़े हो ?    पाकिस्तान में आत्मघाती हमला कोई ने बात नही है ।
    जिस देश के कर्ता - धर्ता सुरक्षित नही हैं तो उस देश की जनता का क्या हाल होगा ? भोली जनता भय के साये में सहमें हुए है ।
   मेरा अपने  साथियों से एक प्रश्न है - क्या किसी देश की राजनीति की हत्या कर उस देश का विकास किया जा सकता है ?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
 
 

 


No comments:
Post a Comment