 मुसीबत में घिरी रहने वाली पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर ने उस समय तमाशा खड़ा कर दिया जब एक स्टोर में उन्हें चिड़चिड़ेपन का दौरा चढ़ा और दुकान के कर्मचारियों के सामने ही उन्होंने कपड़े उतार दिए। वेबसाइट contactmusic.com की खबर के मुताबिक स्पीयर्स हॉलीवुड सेक्स स्टोर पहुंचकर कुछ उत्तेजक कपड़ों को पहनकर देखना चाहती थीं। जब दुकान के कर्मचारी ने कहा कि वे अंडरवियर पहनकर नहीं देख सकतीं तो ब्रिटनी आग बबूला हो गईं। उन्होंने अपना अंडरवियर उतारा और पुरूषों के पहने जाने वाले ‘बेयरली लीगल’ लिखे छोटे पेंट की जोड़ी पर पहनाने लगी। हैरान-परेशान कर्मचारी उन्हें देखते रहे। एक सूत्र ने इस बारे में बताते हुए कहा कि सचमुच वे काफी परेशान लग रही थीं। वे इस घटना से अलग दिखाई पड़ रहीं थीं। उनकी आंखें में कुछ नहीं चल रहा था। इस घटना के वक्त मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि ऐसा लग रहा था मानो बच्चे से निबटा जा रहा हो। बाद में ब्रिटनी ने अपने अंडरवियर के लिए क्रेडिट कार्ड से भुगतान किया और अपने रास्ते में आने वाले पुतले को धक्के देती हुई बाहर निकल गयी।
 मुसीबत में घिरी रहने वाली पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर ने उस समय तमाशा खड़ा कर दिया जब एक स्टोर में उन्हें चिड़चिड़ेपन का दौरा चढ़ा और दुकान के कर्मचारियों के सामने ही उन्होंने कपड़े उतार दिए। वेबसाइट contactmusic.com की खबर के मुताबिक स्पीयर्स हॉलीवुड सेक्स स्टोर पहुंचकर कुछ उत्तेजक कपड़ों को पहनकर देखना चाहती थीं। जब दुकान के कर्मचारी ने कहा कि वे अंडरवियर पहनकर नहीं देख सकतीं तो ब्रिटनी आग बबूला हो गईं। उन्होंने अपना अंडरवियर उतारा और पुरूषों के पहने जाने वाले ‘बेयरली लीगल’ लिखे छोटे पेंट की जोड़ी पर पहनाने लगी। हैरान-परेशान कर्मचारी उन्हें देखते रहे। एक सूत्र ने इस बारे में बताते हुए कहा कि सचमुच वे काफी परेशान लग रही थीं। वे इस घटना से अलग दिखाई पड़ रहीं थीं। उनकी आंखें में कुछ नहीं चल रहा था। इस घटना के वक्त मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि ऐसा लग रहा था मानो बच्चे से निबटा जा रहा हो। बाद में ब्रिटनी ने अपने अंडरवियर के लिए क्रेडिट कार्ड से भुगतान किया और अपने रास्ते में आने वाले पुतले को धक्के देती हुई बाहर निकल गयी।ब्रिटनी स्पियर्स ने अपनी 16 वर्षीया बहन के गर्भवती होने का सारा दोष अपनी मां लिने स्पियर्स पर डाला है। स्पियर्स ने अपनी बहन के गर्भवती होने की सूचना पाते ही अपनी मां को बुलाया और काफी देर तक इस बारे में चर्चा की। वेबसाइट ‘pegesix.com’ (पेजसिक्स डॉट कॉम) ने एक सूत्र के हवाले से कहा, "ब्रिटनी लगातार उन पर गुस्सा हो रही थीं और यह आरोप लगा रही थीं कि उन्होंने ही उनकी बहन की जिंदगी खराब की है। " इस सूत्र के हवाले से बताया गया है कि "ब्रिटनी को ऐसा लगता है कि जब उन्हें अपने परिवार की जरूरत थी तो किसी ने उनका साथ नहीं दिया। उन्हें ऐसा लगता है जैसे उन्हें परिवार से अलग कर दिया गया है।" इस वजह से ब्रिटनी अब अपने परिवार के सदस्यों को अपने बच्चों से मिलने नहीं दे रही हैं। इस सूत्र ने कहा, "ब्रिटनी की मां को अब यह देखना है कि जेमी लिने और उसके आने वाले बच्चे का स्वास्थ्य ठीक रहे।" अंग्रेजी पॉप गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स की 16 वर्षीय बहन जेमी लिन्न स्पीयर्स गर्भवती हैं। टेलीविजन धारावाहिक ‘जोए 101’ में स्कूली छात्रा का किरदार निभाने वाली जेमी तीन महीने से गर्भवती हैं और उन्होंने निर्णय लिया है कि वह इस बच्चे को जन्म देंगी।
सौजन्य- जोश
 
 

 


No comments:
Post a Comment