रंगकर्मी परिवार मे आपका स्वागत है। सदस्यता और राय के लिये हमें मेल करें- humrangkarmi@gmail.com

Website templates

Monday, June 8, 2009

हबीब तनवीर साहब के निधन से रंगकर्मीयों को शोक

सहारनपुर/आगरा। प्रख्यात नाटककार और रंगकर्मी हबीब तनवीर साहब के निधन पर पूरे देश के रंगकर्मियों मे दुख लहर दौड़ गयी है। हबीब तनवीर साहब ने अपनी ज़िन्दगी का बड़ा हिस्सा रंगमंच की सेवा मे गुज़ार दिया। और वो खुद ही रंगमंच का दूसरा नाम बन गये। उन्होने तमाम देशों मे जाकर हिन्दी नाटक किये और रंगमंच को व्यवसायिक बनाने की पहल भी की। इसके अलावा सड़क दुर्घटना मे काल का ग्रास बने वरिष्ठ कवि ओमप्रकाश आदित्य, नीरज पुरी और उनके साथियों की आत्मा की शान्ति के लिये प्रार्थना की गयी। श्री हबीब के अकास्मिक निधन पर सहारनपुर भारतीय जन नाट्य संघ 'इप्टा' के अध्यक्ष सरदार अनवर, महासचिव वी.के. डोभाल, कोषाध्यक्ष निमिष भटनागर, मून पैट्रीक, अम्बर सलीम, शाहिद, शिब्ली, उर्फी, इनामुलहक (एनएसड़ी), नासिर जमाल, विजयपाल सिंह, अनिल शर्मा, शमीम अख्तर, आशीष, रुमी, इम्तियाज़, इश्तियाक, सोनू, प्रणव लूथरा, पिंकी सनावर, उर्मिला सनावर, मुकेश शर्मा आदि ने शोक व्यक्त किया है। जनाब हबीब तनवीर साहब को श्रृद्धा सुमन अर्पित करने के लिये आगरा मे संजय पलैस स्थित शहीद स्मारक पर एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के रंगकर्मीयों के साथ-साथ कई गणमान्य नागरिकों ने भी शिरकत की। इस मौके पर श्रृद्धासुमन अर्पण करने वालों मे रंगलीला के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार अनिल शुक्ला, इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव जीतेन्द्र रघुवंशी, मनमोहन भारद्वाज, अनिल जैन, केशव तलेगांवकर, कमलदीप, प्रदीप, तलत उमरी, मनोज, गिरिजा शंकर शर्मा, मीतेन रघुवंशी और सोम ठाकुर आदि के नाम प्रमुख हैं। सभा का संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी एंव पत्रकार योगेन्द्र दुबे ने किया।

3 comments:

Kapil said...

सच्‍चे अर्थो में जनता के रंगकर्मी और जुझारू कलाकार को हार्दिक श्रद्धांजलि।

Asha Joglekar said...

श्रध्दांजली.

राज भाटिय़ा said...

हमारी तरफ़ से भी हबीब साहब को श्रध्दांजली.

सुरक्षा अस्त्र

Text selection Lock by Hindi Blog Tips