Wednesday, February 20, 2008
पाकिस्तान मे लोकतंत्र की जीत
मंगलवार शाम तक आए चुनाव परिणामो से साफ हो गया है की पाकिस्तानी जनता मुल्क मे लोकतंत्र चाहती है.वह की जनता ने तो अपने मन की बात बता दी है,लेकिन अब सारी जिम्मेदारी वह के सिआसतदानो पर आ गई है.संयुक्त विपच को जिसमे पीपीपी और पीमल(न) भी शामिल है को मिल कर मजबूत सरकार बनानी होगी .नेताओ को अपनी आपसी मसलों को समझदारी से सुलझाना होगा तभी भविष्य मे फौज को सत्ता पर कब्जा करने से रोक सकेंगे वरना इतिहास अपने आप ko duhrata hai.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
3 comments:
नतीजे़ तो सही आये पर इन नतीजों को गणतांत्रिक सरकार में बदल पाना पाकिस्तानी अवाम और सियासती पार्टियों के लिये कितना संभव होगा देखना है। अमेरिका तो नही चाहता कि जनरल साहाब के हाथ से सत्ता निकल जाये ।
नतीजे़ तो सही आये पर इन नतीजों को गणतांत्रिक सरकार में बदल पाना पाकिस्तानी अवाम और सियासती पार्टियों के लिये कितना संभव होगा देखना है। अमेरिका तो नही चाहता कि जनरल साहाब के हाथ से सत्ता निकल जाये ।
Gifts Online India
Post a Comment