पर्यटन की राजधानी मे दस दिवसीय ताज महोत्सव शुरु हो गया है। रविवार की शाम उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राजेश्वर ने शील्पग्राम मे दीप जलाकर इस महोत्सव का आगाज़ किया। महोत्सव के दौरान हर शाम देश विदेश के जाने-माने कलाकार शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच पर अपना जलवा दिखाऐगें। इस महोत्सव मे शिल्पग्राम को पारम्परिक तरीके से सजाया जाता है। यहां देश के कोने-कोने से शिल्पी और हस्त शिल्पी अपने स्टाल लगाते हैं। हालांकि इस बार अभी तक शिल्पग्राम मे व्यवस्थायें पूरी नही हो सकीं हैं। इस महोत्सव का मज़ा लेने के लिये आप कभी भी आगरा जा सकते हैं। इसमे होने वाले कार्यक्रम इस प्रकार हैं.......
01। 18-02-2008 इस्माइल दरबार नाइट
02। 19-02-2008 गुलाम अली नाइट
03। 20-02-2008 बांसुरी वादक प. हरि प्रसाद चौरसिया
04। 21-02-2008 ब्रिटिश पुलिस सिंफनी ऑर्केस्ट्रा
05। 22-02-2008 आतिफ असलम (पाकिस्तान) नाइट
06। 23-02-2008 अ. कवि सम्मलेन
ब. कुनाल गांजावाल और वसुन्धरा नाइट
07। 24-02-2008 अ. ऑल इण्ड़िया मुशायरा
ब. सा रे गा मा के मौली और हरप्रीत नाइट
08। 25-02-2008 सोनू निगम नाइट
09। 26-02-2008 हिमेश रेशमिया नाइट
10। 27-02-2008 आशा भोंसले नाइट
Tuesday, February 19, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
जानकारी को लिये धन्यवाद ।
Gifts Online India
Post a Comment