रंगकर्मी परिवार मे आपका स्वागत है। सदस्यता और राय के लिये हमें मेल करें- humrangkarmi@gmail.com

Website templates

Sunday, November 2, 2008

खौफनाक मंज़र

देश की जानी-मानी न्यूज़ एजेन्सी सीएनएनआई के न्यूज़ ब्लॉग पर कुछ तस्वीरें डाली गयी हैं जो किसी भी इन्सान के रोगंटे खड़े कर सकती हैं। उन्ही मे से एक तस्वीर यहां डाल रहा हूँ। इस तस्वीर को देखकर आप जान जायेगें कि दुनिया मे कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनकी मरने के बाद भी दुर्गति होती है। इस पर सवाल उठता है कि आखिर इसके लिये ज़िम्मेदार कौन है? साभार-CNNi

5 comments:

G Vishwanath said...

-------------------------------------------------------------
इस पर सवाल उठता है कि आखिर इसके लिये ज़िम्मेदार कौन है?
------------------------------------------------------------

हम सब जिम्मेदार हैं।
हर समाज में मरने के बाद क्रिया-कर्म बहुत महँगे होते हैं
कुछ समुदायों में मरने के बाद एक लाख रुपये से अधिक खर्च होता है।
गरीब क्या करें?
सरकार बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा का प्रबन्ध कर रही है
क्या एक मृत शरीर के लिए बिना खर्च किए कोई इन्तज़ाम नहीं हो सकता?
सरकार का कोई ऐसा विभाग हो जिसे यह जिम्मेदारी सौंप दी जाए।
जिनका कोई अपना नहीं उनके लिए सरकार होनी चाहिए (कम से कम मरने के बाद)
कोई गैर सरकारी संघटन भी इस विषय में अपना योगदान दे सकता है।

Anonymous said...

बड़ा खेद का विषय है .यह गंभीर मसला है सभी को इस पर विचार करना चाहिए .

पुरुषोत्तम कुमार said...

यह तो वाकई बहुत खौफनाक मंजर है। काश कि और किसी मृत देह की ऐसी हालत न हो।

seema gupta said...

" oh my god just seen it, it is very horrible and painful....oh god kise ke sath bhee aisa na hoo. dil dehla gye ye tasver.....bhagwan hum subko maaf kre.."

Regards

namitanshu said...

आपकी भावना की मैं कद्र करता हूँ, फिर भी इस तस्वीर को यहाँ से हटा लेना ज्यादा उचित होगा.

सुरक्षा अस्त्र

Text selection Lock by Hindi Blog Tips