Sunday, November 2, 2008
खौफनाक मंज़र
देश की जानी-मानी न्यूज़ एजेन्सी सीएनएनआई के न्यूज़ ब्लॉग पर कुछ तस्वीरें डाली गयी हैं जो किसी भी इन्सान के रोगंटे खड़े कर सकती हैं। उन्ही मे से एक तस्वीर यहां डाल रहा हूँ। इस तस्वीर को देखकर आप जान जायेगें कि दुनिया मे कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनकी मरने के बाद भी दुर्गति होती है। इस पर सवाल उठता है कि आखिर इसके लिये ज़िम्मेदार कौन है?
साभार-CNNi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
5 comments:
-------------------------------------------------------------
इस पर सवाल उठता है कि आखिर इसके लिये ज़िम्मेदार कौन है?
------------------------------------------------------------
हम सब जिम्मेदार हैं।
हर समाज में मरने के बाद क्रिया-कर्म बहुत महँगे होते हैं
कुछ समुदायों में मरने के बाद एक लाख रुपये से अधिक खर्च होता है।
गरीब क्या करें?
सरकार बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा का प्रबन्ध कर रही है
क्या एक मृत शरीर के लिए बिना खर्च किए कोई इन्तज़ाम नहीं हो सकता?
सरकार का कोई ऐसा विभाग हो जिसे यह जिम्मेदारी सौंप दी जाए।
जिनका कोई अपना नहीं उनके लिए सरकार होनी चाहिए (कम से कम मरने के बाद)
कोई गैर सरकारी संघटन भी इस विषय में अपना योगदान दे सकता है।
बड़ा खेद का विषय है .यह गंभीर मसला है सभी को इस पर विचार करना चाहिए .
यह तो वाकई बहुत खौफनाक मंजर है। काश कि और किसी मृत देह की ऐसी हालत न हो।
" oh my god just seen it, it is very horrible and painful....oh god kise ke sath bhee aisa na hoo. dil dehla gye ye tasver.....bhagwan hum subko maaf kre.."
Regards
आपकी भावना की मैं कद्र करता हूँ, फिर भी इस तस्वीर को यहाँ से हटा लेना ज्यादा उचित होगा.
Post a Comment