skip to main  |
      skip to sidebar
          
        
          
        
क्यों दिखाती हो झूठे ख्वाब
----- चुटकी-----
जो कई साल से नहीं मिला
वो मिलेगा,स्नेह करेगा
तुम्हे पुचकारेगा,
प्यार से पूछेगा
तुमसे दिल की बात,
हे सखी, क्यों तंग करती हो
क्यों दिखाती हो झूठे ख्वाब,
कुछ और न समझ सखी
नेता जी आयेंगें 
क्योंकि सामने हैं चुनाव। 
----गोविन्द गोयल 
 
 
 
          
      
 
  
 
 
 
1 comment:
सच है किंतु
देश में जब आप आदमीं ये जान लेगा की बकौल लोहिया जी
ज़िंदा कौमें पाँच साल इंतज़ार नहीं करतीं तब इनका क्या होगा
Post a Comment