रंगकर्मी परिवार मे आपका स्वागत है। सदस्यता और राय के लिये हमें मेल करें- humrangkarmi@gmail.com

Website templates

Sunday, September 13, 2009

साहित्य शिल्पी वार्षिकोत्सव समारोह/ काव्य गोष्ठी/ ब्लॉगर्स महा सम्मेलन

[ रिपोर्ट: सुलभ सतरंगी ] साहित्य शिल्पी वार्षिकोत्सव समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित काव्य गोष्ठी सह ब्लॉगर्स महा सम्मेलन:
शनिवार 12-सितम्बर-2009 को माडर्न स्कूल सेक्टर -17 फरीदाबाद में पहली बार ब्लोग्गर्स स्नेह महासम्मलेन आयोजित किया गया। अवसर था साहित्याशिल्पी का प्रथम वार्षिक समारोह. कार्यक्रम के शुरुवात में श्री राजिव रंजन प्रसाद द्वारा साहित्याशिल्पी के एक वर्ष लघु सफ़र का जीवंत प्रस्तुतीकरण उपस्थित अतिथियों एवं ब्लोग्गर्स सदस्यों के समक्ष किया गया. इस पर एक काव्य गोष्ठी एवं इन्टरनेट पर साहित्य व ब्लॉग के उभरते आयामों पर घंटो परिचर्चा चलती रही.
मुख्य अतिथि: प्रसिद्ध लेखक और व्यंग्यकार ड़ॉ प्रेम जनमेजय जी
योगेन्द्र मौदगिल जी एवं श्री जे. के. कुन्द्रा जी
उपस्थित अतिथियों तथा साथियों में अविनाश वाचस्पति, अभिषेक सागर, अजय यादव, शेफाली पाण्डेय, विनीत कुमार, अरूण अरोरा, रितु रंजन, पवन चंदन, अजय कुमार झा, विनोद कुमार पाण्डेय, राजीव तनेजा, सुनीता शानू, अमन दलाल, इरशाद अली, विनीत कुमार, पुष्कर पुष्प, सुरेश यादव, खुशदीप सहगल, सुलभ सतरंगी, संजू तनेजा, विनोद कुमार पांडेय, नमिता राकेश, योगेश समदर्शी, शोभा महेन्द्रू, रचना सागर, सविता रंजन, वीरेन्द्र कंवर, विकेश बेनीवाल, अनिल बेताब, डॉ. वेद व्यथित, अब्दुल रहमान मंसूर, बागी चाचा, तन्हा् सागर, क्षिप्रा पांडेय, मीनाक्षी जिजीविषा आदि प्रमुख थे। विस्तृत रिपोर्ट यहाँ है - http://www.sahityashilpi.com/2009/09/blog-post_13.html धन्यवाद!

7 comments:

विनोद कुमार पांडेय said...

aayojan ki saflata ke liye badhayi..
badhiya prstuti..

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

बढ़िया रपट लगाई है।
बधाई!

साहित्यशिल्पी said...

रंगकर्मी परिवार को रिपोर्ट प्रस्तुति का आभार।

MUMBAI TIGER मुम्बई टाईगर said...

फरिदाबाद का ब्लागर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिऍ आप सभी को हार्दीक बधाई।
आप द्वारा प्रस्तुत विस्तृत जानकारी से हम सभी लाभान्वित हुऍ। आभार।
♥♥♥♥♥♥



ताऊ का पहला ग्रहाक पहुचा अपना प्लोट लेने चन्द्रमा पर- देखे कोन है ?


Mumbai Tiger
हे! प्रभु यह तेरापन्थ

राजीव तनेजा said...

बढिया रिपोर्ट पेश करने के लिए बहुत-बहुत बधाई

हँसते रहो

राजीव थेपड़ा ( भूतनाथ ) said...

सब जगह.....एक ही बात......यह भूत कहाँ-कहाँ जाए भला......सब जगह जाता ही जा रहा है....!!

योगेश समदर्शी said...

अच्छी रिपोर्ट है...

सुरक्षा अस्त्र

Text selection Lock by Hindi Blog Tips