रंगकर्मी परिवार मे आपका स्वागत है। सदस्यता और राय के लिये हमें मेल करें- humrangkarmi@gmail.com

Website templates

Thursday, September 24, 2009

लो क सं घ र्ष !: मुरली मनोहर जोशी = कपिल सिब्बल

एन.डी. सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री मुरली मनोहर जोशी ने केन्द्रीय विद्यालयों की फीस 4 गुना बढ़ा दी थी , उन्ही के पदचिन्हों पर चलते हुए कपिल सिब्बल ने केन्द्रीय विद्यालयों की फीस 4 गुना बढ़ा दीइस तरह से कक्षा XI के एक छात्र की फीस 800 रुपये प्रतिमाह हो गई हैबाराबंकी केन्द्रीय विद्यालय में प्रधानाचार्य नही हैकक्षा 11 में फिजिक्स , केमिस्ट्री , मैथ्स , इंग्लिश , कंप्यूटर साइंस के विषय है और इन विषयों में से फिजिक्स, मैथ्स , इंग्लिश, कंप्यूटर साइंस के टीचर भाड़े के हैबाराबंकी में अच्छे से अच्छे विद्यालयों की जो फीस है वही फीस केन्द्रीय विद्यालय की हो गई हैविद्यालय में 23-09-2009 से (लगभग सत्र शुरू हुए 3 महीने हो चुके है ) इंग्लिश की पढ़ाई प्रारम्भ हुई है मानव संसाधन विकास मंत्री जी आप उसी तरह काम कर रहे है जिस तरह से मुरली मनोहर जोशी कर रहे थे शिक्षा की गुणवत्ता के ऊपर आप का ध्यान नही हैआप शिक्षा का सरकार के मध्यम से व्यवसाय कर मुनाफा कमाना चाहते हैशिक्षा को शिक्षा बना रहने दीजिये व्यवसाय मत बनाइये और आप इसी तरीके से कार्य करते रहिये जिससे आप के युवराज का प्रधानमंत्री बनने का सपना, सपना ही रह जाएआप माननीय उच्चतम न्यायलय के एडवोकेट रहे है जिनकी फीस लाखो में होती है , उसी हिसाब से आप सोचते है बाराबंकी जनपद , बाढ़ और सूखे से पीड़ित जनपद हैयहाँ के एक एडवोकेट को 30 रुपये में भी काम करना पड़ता है आप अपनी सोच पूरे देश की स्तिथियों के अनुसार रखिये, उचित है लेकिन इसमें आप का कोई दोष नही हैसभी शशि थरूर है जिनको हवाई जहाज में आदमी नही गाय दिखाई देती हैसुमन लोकसंघर्ष

1 comment:

राज भाटिय़ा said...

इन्हे बार बार क्यो जीताते है, अपना वोट दे कर एक बार मारो करारी टांग इन के पीछे ओर मेदान से बाहर कर दो

सुरक्षा अस्त्र

Text selection Lock by Hindi Blog Tips