रंगकर्मी परिवार मे आपका स्वागत है। सदस्यता और राय के लिये हमें मेल करें- humrangkarmi@gmail.com

Website templates

Saturday, August 29, 2009

एनसीसी कैडेट्स या वेटर

श्रीगंगानगर में आज हुए एक प्रोग्राम में एनसीसी कैडेट्स की वेटर के रूप में सेवा ली गई। इन कैडेट्स से चाय और कोल्ड ड्रिंक बंटवाया गया। जबरदस्त गर्मी में पसीने से लात पथ ये कैडेट्स वेटर की भांति प्रोग्राम में आए लोगों को चाय ठंडा बांटते रहे। किसी ने भी इनको इस काम से नहीं रोका। मेरे अपनी राय में एनसीसी कैडेट्स का काम कम से कम चाय ठंडा सर्व करना तो नहीं हो सकता। अगर इस प्रकार के संगठन से जुड़े युवकों से यह काम करवाया जाएगा तो आ गई उनमे देश प्रेम की भावना। ठीक है भारत में सेवा करने से मेवा मिलती है। किंतु सेवा किस की करने से मेवा मिलती है यह भी तो सोचना और देखना है।

3 comments:

Sulabh Jaiswal "सुलभ" said...

शुरुवात में ही पोल्टिक्स के शिकार हो रहे हैं युवा.

(- सुलभ )

Sulabh Jaiswal "सुलभ" said...

शुरुवात में ही पोल्टिक्स के शिकार हो रहे हैं युवा.

(- सुलभ )

हेमन्त कुमार said...

युग धर्म दिख रहा है। आभार।

सुरक्षा अस्त्र

Text selection Lock by Hindi Blog Tips