skip to main  |
      skip to sidebar
          
        
          
        
शमा को जलना और पिघलना होगा
किसी को महसूस हो अपनापन 
तो जज्बातों को  दिल से निकलना होगा 
कामयाबी करनी है हासिल अंधेरों में
शमा को जलना और पिघलना होगा 
तूफानों को पहचानना  सिख लेना
वक्त रहते हवाओं का रुख बदलना होगा 
फूलों   में महक सजी  रहती है हमेशा
काँटों  से उँगलियों  को संभालना होगा 
 
 
 
          
      
 
  
 
 
 
2 comments:
bahut hi gambhir bat kahi saduvad
Sunder.
Post a Comment