रंगकर्मी परिवार मे आपका स्वागत है। सदस्यता और राय के लिये हमें मेल करें- humrangkarmi@gmail.com

Website templates

Sunday, September 2, 2012

क्यूं दूर हुए .



नदिया से जब संग चले थे
बादल से क्यूं दूर हुए,
यश की सीढी चढे चले तो
मद में यूं मग्रूर हुए ।

ऐसे अलग हुए अपनों से
दूरी से भी से दूर हुए ,
चिठ्ठी पत्री भूल गये सब
इतने भी क्यूं क्रूर हुए ।

जिस घर को संवारने खातिर
मेहनत में थे चूर हुए,
उसी के सब हालात भुलाये
ऐसे क्या मजबूर हुए ।

धन, पद, मान मिल गये हैं तो
मद से यूं भरपूर हुए
माँ बाबा की सुधि बिसराई
भाई बहन से दूर हुए ।

जब सगे ही याद नही तो
हम भी भुलाये जरूर हुए,
एक हम ही पागल से बनेहैं,
सोच विचार में चूर हुए ।


1 comment:

Amrita Tanmay said...

सुंदर रचना..

सुरक्षा अस्त्र

Text selection Lock by Hindi Blog Tips