Saturday, September 20, 2008
आवतानी की स्मृति में रंगलीला ने किया "सेटिंग"
आगरा में जाने माने रंगकर्मी स्वर्गीय गिरीश आवतानी की पुण्य तिथि के अवसर पर इप्टा द्वारा "नाटक की ज़रूरत" विषय पर आयोजित की गई गोष्ठी में रंगकर्म को समाज में बदलाव लाने का एक बेहतर माध्यम बताया गया। इस मौके पर नाट्य संस्था रंगलीला के चर्चित नाटक "सेटिंग" का मंचन किया गया। जो वर्तमान समाज में व्याप्त रिश्वतखोरी की परम्परा पर गहरा कटाक्ष करता नज़र आता है। वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल शुक्ल के मार्गदर्शन में तलत उमरी ने इस नाटक का निर्देशन किया है। रंगलीला के कलाकार इस नाटक के कई मंचन कर चुके है। लोगो को ये नाटक खूब पसंद आ रहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
...aabhar
Post a Comment