Monday, October 27, 2008
भज ले नारायण का नाम
---- चुटकी---
भज ले नारायण का नाम
नारद, नारायण का नाम,
भज ले नारायण का नाम
नारद नारायण का नाम। 
-----
मनमोहन जी टिके हुए हैं
बिना किए कुछ काम,
उनकी जुबां पर रहता है
बस इक मैडम का नाम। 
भज ले नारायण का नाम....
-----
पीएम पद का चिंतन करते 
लगता नहीं है ध्यान,
आडवाणी के ख्वाब में आए 
इक मोदी का नाम,
भज ले नारायण का नाम....
-----
चुनाव आए तो नेता सारे 
झुक झुक करे सलाम,
उसके बाद वही नेता जी 
दुत्कारे सुबह और शाम। 
भज मन नारायण का नाम॥
----
महंगाई की बात करे जो
वो बालक नादान
शेयरों के दाम गिर रहे 
सेंसेक्स पड़ा धडाम ।
भज मन नारायण का नाम...
-----
धर्मनिरपेक्ष है वही देश में 
जो ले अल्लाह का नाम,
साम्प्रदायिक है हर वो बन्दा
जो भजता राम ही राम। 
भज मन नारायण का नाम....
---- गोविन्द गोयल 
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
 
 

 


No comments:
Post a Comment