Friday, October 24, 2008
चंदा मामा के यहाँ यान
---- चुटकी-----
चंदा मामा के यहाँ 
गया है अपना यान,
शेयर बाज़ार चढेगा
घटेंगें राशन के दाम। 
----
सरकार की तरह 
मस्त रहो जनाब,
पेट भरे ना भरे 
देखते रहो ख्वाब। 
----
चैनलों पर देखिये 
राजनीति के रंग,
नेताओं के नाटक देख
लोग रह गए दंग। 
----
जितनी जल्दी हो सके 
सुरक्षित घर को भाग
सबके अपने स्वार्थ हैं
कौन बुझाये आग। 
---गोविन्द गोयल 
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
 
 

 


1 comment:
वाह बढिया चुटकियाँ ।
Post a Comment