Friday, November 30, 2007
मायावती जी ये लोकतंत्र है मायातंत्र नहीं, संभल जाओ
वाराणसी। जिला मुख्यालय पर बसपा विधायक व पुलिस की ज्यादतियों के विरोध में मंगलवार को मुख्यमंत्री का पुतला दहन व विरोध प्रदर्शन कर रहे मीडियाकर्मियों को फिर लाठी खानी पड़ी। इतना ही नहीं कैंट थाने में पांच दर्जन से अधिक पत्रकारों के खिलाफ पुलिस व अन्य लोगों द्वारा मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। पुलिस व विधायक द्वारा सोमवार को किए गए बलप्रयोग के खिलाफ जिला मुख्यालय पर दर्जनों पत्रकार एकत्र हुए। मुख्यमंत्री का पुतला लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में चक्रमण करते हुए नारेबाजी की। वहां से सभी लोग बाहर आए व पुतला दहन करने लगे। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने पुतला छीनने का प्रयास किया। पुतला छीनने में विफल होने पर तिलमिलाए पुलिसकर्मियों ने पत्रकारों को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई। कई लोगों के कैमरे टूट गए। आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। तत्काल उनको मलदहिया स्थित एक निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया। एक मीडियाकर्मी की हालत गंभीर है। जानकारी होते ही भाजपा विधायक श्यामदेव राय चौधरी, अजय राय, राकेश सिंह अलगू, प्रेम कपूर अधिवक्ता अरुण त्रिपाठी समेत अन्य लोग पहुंच गए। पुलिसिया ज्यादती से गुस्साए मीडियाकर्मियों ने वहां फिर से तीन-चार पुतला दहन किया। इसी के साथ ही कठिरावं बाजार में एकत्र ग्रामीण पत्रकारों ने पुलिस व मुख्यमंत्री का पुतला जलाया। जागृति फाउंडेशन के तत्वाधान में पुष्कर तालाब के समीप पत्रकारों व समाजसेवियों ने बसपा विधायक शेर बहादुर सिंह का पुतला फूंका। वहीं इस मामले में न्यूज चैनल आज तक के पत्रकार गरुण मिश्रा ने कैंट थाने में अंबेडकर नगर जनपद के बसपा विधायक शेर बहादुर सिंह, सीओ कैंट संसार सिंह, इंसपेक्टर इंद्रजीत चतुर्वेदी, डा. पवन सिंह व उसकी दूसरी पत्नी अर्चना सिंह के खिलाफ लूट, जान से मारने की धमकी व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। उधर इंसपेक्टर कैंट, पांडेयपुर चौकी इंचार्ज व अन्य दो लोगों ने कैंट थाने में सपा विधायक समद अंसारी, विजय जायसवाल समेत पांच दर्जन से अधिक मीडियाकर्मियों के खिलाफ थाने में घुसकर मारपीट, सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाना, जान से मारने की धमकी व 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
तुलिका सिंह
सीएनईबी न्यूज़
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
Online Cake and Gift Delivery in India
Post a Comment