Monday, March 30, 2009
नीरजा बनी इंडियन वूमन प्रेस कोर की अध्यक्षा
नई दिल्ली। इंडियन वूमन प्रेस कोर के आम चुनाव और सहमति से इंडियन एक्सप्रेस की नीरजा चौधरी को अध्यक्ष चुन लिया गया। जबकि फ्रंटलाइन की टी के राज्यलक्ष्मी आम सहमति से महा सचिव चुनी गई हैं । टाइम्स नाऊ की नविका कुमार नई कोषाध्यक्ष बनी और नवभारत टाइम्स की मंजरी चतुर्वेदी और साधना न्यूज की अरूणा सिंह को उपाध्यक्ष चुना गया। इन्हें भी चुनाव से पहले ही सहमति के आधार पर चुना गया जबकि आउटलुक की गीताश्री को हरा कर सोनल केलांग संयुक्त सचिव पद पर काबिज हो गयी। करीब चार सौ सदस्यों वाली संस्था इंडियन वूमन प्रेस कोर की कार्यसमिति के लिए शनिवार को चुनाव हुआ और इसमें 175 सदस्यों ने हिस्सा लिया।प्रबन्ध समिति के 21 सदस्यों के लिए 29 उम्मीदवार मैदान में थे । चुनाव के बाद पूरी टीम चुन ली गई । मैनेजिंग कमेटी में गार्गी परसाई ( हिन्दू ) , सुषमा रामचंद्रन ( फ्रीलांस ) , नीलम जीना ( आंध्र पभा ) , अन्नपूर्णा झा ( यूएनआई ) , अनीता कत्याल ( द ट्रिब्यून ) , ज्योति मल्होत्रा ( फ्रीलांस ) , इरा झा ( फ्रीलांस ) , कल्याणी शंकर ( फ्रीलांस ) , रितू सरीन ( इंडियन एक्सप्रेस ) , कुमकुम चड्ढा ( हिन्दुस्तान टाइम्स ) , शांता सरवजीत सिंह ( आर्ट क्रीटिक ) , रश्मि सहगल और नारायणी गणेशन ( टाइम्स आफ इंडिया ) , विमल इस्सर ( फ्रीलांस ) , रविन्द्र बावा ( आजतक ) , मनेका चोपडा ( फ्रीलांस ) , पारुल शर्मा ( जनसत्ता ) , करूणा मादान ( फ्रीलांस ) और सरोज नागी ( हिन्दुस्तान टाइम्स) को शामिल किया गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
koi is ka member banana chahe to kis se contect kare, narayan narayan
जानकारी का शुक्रिया ।
Post a Comment