रंगकर्मी परिवार मे आपका स्वागत है। सदस्यता और राय के लिये हमें मेल करें- humrangkarmi@gmail.com

Website templates

Saturday, March 7, 2009

कब है होली !

मैंने देखा एक सिनेमा देखने लायक ; जिसमें था एक कमीना , कहते जिसको खलनायक हरदम दम करता एक सवाल ; कब है होली ,कब है होली ! खून का रंग बहेगा उस दिन ; बंदूकों से चलेगी गोली एक था ठाकुर बलदेव सिंह ; जिसके हाथ गब्बर ने काटे थे , जिसके बगिया में कांटे ही कांटे थे , शोले के बनने के ३३ साल बाद भी; जीवंत है प्रश्न आज भी ; कब है होली ,कब है होली ! होली नाम है सारे दुर्गुण मिटाने का ; जग में भक्ति भाव बढ़ाने का ; सब कुछ भुला कर सबको गले लगाने का ! क्या आपने देखी है ऐसी होली ; भूख की किलकारी की जगह पिचकारी ; बंदूख की जगह भंग की गोली ; सब के दिल मिलें ,मीठी हो बोली ; हिन्दू ,मुस्लिम ,सिक्ख ,इसाई सब मिल खेलें जग में होली; कहत विनय बोल मेरे बन्धु ; कब कब है होली , कब कब है होली !! ~विनयतोष मिश्र

No comments:

सुरक्षा अस्त्र

Text selection Lock by Hindi Blog Tips