Sunday, March 29, 2009
उर्दू एंकर के लिये ऑडिशन
उत्तर भारत की समाचार एंव प्रोडक्शन कम्पनी "सीएनएन" क्रियेटिव न्यूज़ नेटवर्क इन दिनों ई-टीवी के एक नये शो के लिये उर्दू एंकरों की तलाश कर रही है। इसी सिलसिले मे रविवार को दोपहर से शाम तक कम्पनी के आगरा कार्यालय मे ऑडिशन लिये गये। इस दौरान कई नये चेहरे अपनी किस्मत आजमाने के लिये सीएनएन ऑफिस पंहुचें। ऑडिशन के लिये प्रख्यात टीवी एंकर नन्दनी सिंह, उर्दू पत्रकार डा.एस.आई.ज़ाफरी के अलावा कम्पनी के निदेशक एस.आई.एच. ज़ैदी पैनल मे शामिल थे। गौरतलब है कि सीएनएन ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड़ मे कई समाचार पत्रों मे एंकर के लिये विज्ञापन दिया था। यदि आप भी उत्तर प्रदेश या उत्तराखण्ड़ मे रहते हैं और उर्दू एंकरिंग कर सकते हैं तो अपना बॉयोडाटा cnnnews@in.com पर मेल कर सकते हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment