Saturday, March 14, 2009
फैसला जान के रहिये ।
अब इस बेरुखी को क्या कहिये
वो हैं क्यूं चुप, जरा पता करिये
हमनें अब किया है ऐसा क्या
खफा खफा से आप क्यूं रहिये ।
हम न समझे न कुछ उन्होने कहा
ऐसे हालात हैं कि क्या करिये
गलतफहमी का शिकार है दोनों
चुप की दीवार तोड के रहिये ।
बिना गलती के सजा क्यूं काटें
जो भी है खुल के बात तो करिये
पार इस रहें या हों उस पार
फैसला आज जान के रहिये
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
बिना गलती के सजा क्यूं काटें
जो भी है खुल के बात तो करिये .....
nice feelings...
galat fahami bade bade gahare riston ko tod deti hai, iskliye galat fahami ko turant tod dena chahiye. bahut sundar likha. narayan narayan
Post a Comment