रंगकर्मी परिवार मे आपका स्वागत है। सदस्यता और राय के लिये हमें मेल करें- humrangkarmi@gmail.com

Website templates

Tuesday, July 15, 2008

" आज फिर"










" आज फिर"

आज फिर ये दो अखीयाँ भर आयी है,
आज फिर तेरी याद चली आयी है .

दिल ने कहा ताजा कर लें वो सारे गम,
आज फिर हमने जख्मों की किताब उठाई है.

लबों ने चाहा कर लें खामोशी से बातें हम,
आज फिर हमने अपनी तबीयत बेहलाई है.


नज़र मचल गई है एक दीदार को तेरे
आज फिर तेरी तस्वीर नज़र आयी है.

रहा नही वायदों और वफाओं का वजूद कोई,
आज फिर हर एक चोट उभर आयी है.

आज फिर ये दो अखीयाँ भर आयी है,
आज फिर तेरी याद चली आयी है .


आज फिर हमने चाहा करें टूट कर प्यार तुम्हे ,
आज फिर दिल म वही आग सुलग आयी है.

आज फिर ये दो अखीयाँ भर आयी है,
आज फिर तेरी याद चली आयी है .

4 comments:

परमजीत सिहँ बाली said...

मन की संवेदनाओं को बहुत बढिया प्रस्तुत किया है।

डॉ .अनुराग said...

दिल ने कहा ताजा कर लें वो सारे गम,
आज फिर हमने जख्मों की किताब उठाई है.

लबों ने चाहा कर लें खामोशी से बातें हम,
आज फिर हमने अपनी तबीयत बेहलाई है.

bahut badhiya.....

admin said...

आज फिर हमने चाहा करें टूट कर प्यार तुम्हे ,
आज फिर दिल म वही आग सुलग आयी है.

Bahut khoobsoorat sher hai.

Naveen Bhagat said...

Ms Gupta, probably won't have the exact words to express how beautiful poem it is.. It indeed is

सुरक्षा अस्त्र

Text selection Lock by Hindi Blog Tips