रंगकर्मी परिवार मे आपका स्वागत है। सदस्यता और राय के लिये हमें मेल करें- humrangkarmi@gmail.com

Website templates

Thursday, May 14, 2009

सबसे गायक मंडली का विश्व रिकॉर्ड

हैदराबाद में एक लाख 60 हज़ार लोगों ने एकसाथ गीत गाकर दुनिया में सबसे बड़ी गायक मंडली का 72 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस मंडली के सदस्यों ने रविवार को एक कार्यक्रम में तेलुगू संत अन्नामाचार्य के भजन गाए। गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निर्णायक सदस्य ने कहा कि श्रोता अपने इस रिकॉर्ड बनाने पर ख़ासे ख़ुश थे। इससे पहले वर्ष 1937 में आज के पोलेंड के रोक्लॉ में हुई एक प्रतियोगिता में 60 हज़ार लोगों ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया था। इस कार्यक्रम में गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के निर्णायक सदस्य रेमंड मार्शन इस कीर्तिमान का प्रमाणपत्र देने के लिए मौजूद थे। उन्होंने इस कार्यक्रम को दुनिया भर में इस साल रिक़ॉर्ड तोड़ने की घटनाओं में प्रमुख बताया। हैदराबाद में आयोजित इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के प्रयास के तहत अन्नामाचार्य के सात भजन गाए। यह कार्यक्रम आंध्र प्रदेश राज्य सांस्कृतिक परिषद और एक ग़ैर सरकारी संगठन सिलिकॉन आंध्रा ने अन्नामाचार्य के 601वें जन्मदिवस को मनाने के लिए आयोजित किया था। अन्नामाचार्य दक्षिण भारत के सबसे प्रभावशाली संत कवियों में से एक हैं जिन्होंने भगवान वेंकटेश्वर की स्तुति में क़रीब 14 हज़ार भजन लिखे थे। (साभार-BBCHINDI.COM)

No comments:

सुरक्षा अस्त्र

Text selection Lock by Hindi Blog Tips