Wednesday, February 4, 2009
दरवाजे पर खड़ी खड़ी खड़ी
दरवाजे पर खड़ी खड़ी
सजनी करे विचार
फाल्गुन कैसे गुजरेगा
जो नहीं आए भरतार।
----
फाल्गुन में मादक लगे
जो ठंडी चले बयार
बाट जोहती सजनी के
मन में उमड़े प्यार।
----
साजन का मुख देख लूँ
तो ठंडा हो उन्माद,
"बरसों" हो गए मिले हुए
रह रह आवे याद।
----
प्रेम का ऐसा बाण लगा
रिस रिस आवे घाव
साजन मेरे परदेसी
बिखर गए सब चाव।
----
हार श्रंगार सब छूट गए
मन में रही ना उमंग
दिल पर लगती चोट है
बंद करो ये चंग।
----
परदेसी बन भूल गया
सौतन हो गई माया
पता नहीं कब आयेंगें
जर जर हो गई काया।
----
माया बिना ना काम चले
ना प्रीत बिना संसार
जी करता है उड़ जाऊँ
छोड़ के ये घर बार।
----
बेदर्दी बालम बड़ा
चिठ्ठी ना कोई तार
एस एम एस भी नहीं
आया कैसे निभेगा प्यार।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
विरहिणि के मन की ्यथा का सुंदर चित्रण ।
Post a Comment