_____________________________________ आदमी १ :अरे यह तो ग़लत है . मगर हम तो अपने बच्चों का बहुत ध्यान रखतें हैं.
पढ़ाई की हर जरूरत पूरी करते हैं .अपनी औकात से बाहर जाके इंग्लिश मीडियम मैं एडमिशन भी कराया है
सूत्रधार : कभी कभी हम जाने अनजाने में ख़ुद के बच्चों का मानशिक शोषण करते हैं.
आदमी १ : क्या बात कर रहें हैं .मुझे कुछ भी समझ मैं नहीं आ रहा है .
सूत्रधार :चलिए हम समझाते हैं .
दृश्य २
गाना गाते हुए छात्र १ प्रवेश करता है.
________________________
नन्हा मुन्ना राही हूँ ,पापा का सिपाही हूँ .
बोलो मेरे संग जय हिंद -३
बड़ा होगे डॉक्टर इंजिनियर बनूँगा .
सुबह से शाम तक किताबों का ही संग .
दाहिने बाएं -२ ,थम (बेहोश हो जाता है )
__________________________
अभिनेता खड़े हो कर छात्र १ का चक्कर लगाते हुए गाना गातें हैं .
____________________________
मेरे प्यारे बंधू .भोले भाले बंधू .
सीधे सधे बंधू ,अरे बंधू रे बंधू .
सोचो कोई बचपन ऐसा जिसमें खेल न हो ?
अकेला जो बैठे जो दूर जहाँ ...
सपनों से भी मेल न हो ?
मेरे प्यारे बंधू .भोले भाले बंधू .
सीधे सधे बंधू ,अरे बंधू रे बंधू
_______________________
आदमी १ :अरे भाई आप लोग यह बताओ बच्चा पढेगा नहीं तो कमाएगा कैसे ?
घर कैसे चलाएगा ?आज के बच्चे पढ़ाई करने से दूर भागते हैं .
हम अपने ज़माने में ५ घंटे पढ़ते थे रोज ,वह भी लालटेन की रोशनी में.
सूत्रधार : तो क्या आप अपने जैसा ही बनाना चाहतें है बच्चों को .
आप ने बचपन नहीं जिया तो क्या औरों को भी हक नहीं है जीने का .
और फिर हर बच्चा एक जैसा नहीं होता .हर किसी में कुछ अलग खासियत होती है .
आदमी १ : मगर पढ़ाई के बिना कैसे कोई कमाएगा.अगर कम पढ़ के कुछ किया तो कितना कमाएगा .
सूत्रधार : बात पैसे की नहीं है .बात है की बच्चे का मन किस चीज मैं लगता है .
फिर भी अगर आप उदाहरण ही चाहते है तो सुनिए .
सारे कलाकार एक एक कर के गातें हैं .
______________________________
देखो देखो देखो ....
शाहरुख़ का जलवा देखो ,सचिन का बल्ला देखो .
सानिया की शान देखो ,ऐ आर रहमान देखो .
लालू का चमत्कार देखो ,हमीद का देश प्यार देखो .
अम्बानी का अरमान देखो ,तारे ज़मीं का इशान देखो
टेरेसा का सम्मान देखो ,विजेंद्र कुमार की जान देखो ...
देखो देखो देखो ....
__________________________________
दृश्य ३
(छात्र १ तथा छात्र २ प्रवेश करतें है .सारे मिल के गाना गातें हैं .)
एक दो तीन चार ,भइया बने होशियार .
सबका है कहना अनपढ़ न रहना .
जाओ गुरूजी के पास एक दो तीन चार ,भइया बने होशियार .
(टीचर बैठा है ,दोनों छात्र प्रवेश करतें हैं और नीचे बैठ जाते हैं )
टीचर :(छात्र २ से) गृहकार्य आप दिखाओ .
छात्र २ :सर आज तक नहीं दिखाया तो अब क्या दिखाऊँगा ?
टीचर :तुम बहुत ही उदंड और नालायक लड़के हो .
छात्र २ : अच्छा मुझे मालूम नहीं था .चलो कुछ तो पता चला . स्कूल की फीस से कुछ तो वसूल हुआ (हँसता है )
टीचर :गधे मुर्गा बन जाओ .
छात्र २ : वाह सर .आप को तो नोबल प्राइज मिलना चाहिए . एक गधे को रोज मुर्गा बनाते हैं .
(टीचर चिल्लाता है ..छात्र २ कोने में जा कर मुर्गा बन जाता है .)
टीचर :( छात्र १ से) .गृहकार्य दिखाओ .
छात्र १ : सर वह कल मैं आर्ट के कॉम्पटीशन में भाग लेने चला गया था .
टीचर :कलाकार बनोगे .एम् ऍफ़ हुसैन बनोगे क्या .
काम नहीं करने का दंड तो मिलेगा ही .हाथ आगे करो .
(छात्र १ आगे हाथ करता है .टीचर जोर जोर से मारता है .छात्र १ रोता हुआ छात्र २ के पास से गुजरता है )
छात्र २ :देखा पढ़ के कुछ फायदा हुआ क्या ? तुझे तो मेरे भी हिस्से की भी मार पड़ती है .
छात्र १ : तो क्या करून पढ़ाई न करून ?
छात्र २ : जिस चीज का फायदा नहीं है उसे कर के क्या फायदा ?सिगरेट पीता है क्या ?
छात्र १ :नहीं
छात्र २ :तो पी न .और हाँ इन छोटी बात से दुखी नहीं होने का .
दृश्य ४
(दृश्य बदलता है थोडी देर में एक चक्कर लगा के दोनों छात्र फ़िर से बीच मैं आ जाते हैं )
छात्र १ :यार मेरे पास सिगरेट के लिए पैसे नहीं हैं .मेरा बाप साला बहुत मखीचूस है .
छात्र २ : तो मैं हूँ न .चल आज से बाप की गोदी से कूद कर अपने पाँव पर खड़ा हो जा .
छात्र १ :तो क्या अभी तक मैं किसी दूसरे के पाँव पर खड़ा हूँ ?
छात्र २:मेरा मतलब बाप को दिखा ठेंगा मैं तुझे रामभरोसे के ढाबे पर काम पर लगा देता हूँ .
छात्र १ :घर पता चल गया तो ?
छात्र २:रोज स्कूल के लिए आना और काम करना ढाबे पर .आख़िर पढ़ के क्या करेगा ,कमाएगा ही न ?तो अभी से कमा .
दृश्य ५
(दृश्य बदलता है .छात्र १ अपने पिता के साथ प्रवेश करता है )
पिता: पढ़ाई ठीक से नहीं करते ,प्री बोर्ड एग्जाम्स में मार्क्स इतने ख़राब क्यूँ हैं ?
छात्र १ :वह तबियत ठीक नहीं थी न पापा .
पिता :तो पहले से क्यूँ पढ़ाई नहीं की ?
छात्र १ :अरे वह पेपर ही फालतू था यादव सर ने स्टूडेंट्स से बदला लिया है .और पाठक सर ने भी . सारे स्टूडेंट्स के मार्क्स भी ऐसे ही हैं.
पिता :ठीक है बोर्ड में कम से कम ९० % मार्क्स नहीं आए तो टांग तोड़ दूँगा . इंजीनियरिंग में दाखिला कैसे होगा ?मालूम भी है मैंने क्या क्या सपने पाल रखें हैं तुम्हारे लिए ? अगर तुम्हारा दाखिला इंजीनियरिंग में नहीं हुआ तो मेरी नाक कट जायेगी मगर आपको उससे क्या आप तो दिन भर फुटबॉल खेलिए या गली के आवारा लड़कों के साथ घूमिये .
( बाप चला जाता है .दृश्य बदलता है )
दृश्य ६
पेपर वाला : बोर्ड के नतीजे घोषित ..बोर्ड के नतीजे घोषित ..२ रूपये -२
छात्र १ :(पेपर वाले से )भइया एक न्यूज़ पेपर देदो ...हे भगवान् मैं पास तो हो जाऊँगा न ?
छात्र २ :हाँ जरूर हो जाएगा .आल द बेस्ट !!
छात्र १ :अरे यार ..इस पेपर मैं तो मेरा नाम ही नहीं है ..
छात्र २ : ठीक से देख ..पढ़ाई नहीं की थी क्या ?
छात्र १ : नहीं यार... मैं फेल हो गया .मेरा क्या होगा .अब घर गया तो पापा मारेंगें .मैं घर नहीं जा सकता अब !
छात्र २ :तो किसने कहा की घर जा .चल कुछ देखते हैं हिम्मत रख सब ठीक हो जाएगा .
(दोनों छात्र जाते हैं दृश्य बदलता है .लोग टीवी का ढांचा लेके अभिनयन करते हैं )
दृश्य ७
(टीवी एंकर के साथ कैमरा मैन है .टीवी पर सब न्यूज़ सुनते हैं .)
टीवी एंकर :आज बरहंवी के नतीजे घोषित किए गए .हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से बाजी मर ली है .
कानपूर की ऋचा ने ९७ % के साथ प्रथम स्थान अर्जित किया है .परन्तु परीक्षा में ख़राब परिणामों से दुखी हो कर देश के
विभिन्न भागों में २०० छात्रों ने मौत को गले लगा लिया है .आख़िर कौन हैं इसका जिम्मेदार .शिक्षा व्यवथा ,
छात्र की लापरवाही या अभिवावकों की अपनी संतान से अत्यधिक आशाएं?
कानपूर से कैमरा मैन मनीष के साथ मैं सपना !!
(गाना आरम्भ होता है ,तब तक सारे कलाकार पोस्टर ले के पीछे खड़े हो जाते हैं .)
"टुटा टुटा एक परिंदा ऐसे टुटा, कि फिर जुड़ न पाया ! लूटा लूटा किसने उसको ऐसे लूटा ,कि फिर उड़ ना पाया !!"
समाप्त
(लेखक को vinaytosh@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है .विनयतोष की अन्य रचनाओं के लिए www.vinaytosh.blogspot.com पर लाग करें )