रंगकर्मी परिवार मे आपका स्वागत है। सदस्यता और राय के लिये हमें मेल करें- humrangkarmi@gmail.com

Website templates

Thursday, August 9, 2012

प्रधानी की लूट


पंचायती राज में भारत के गाँव में ,
काली सी दाल पके पीपल के छाँव में !

नमक है किसका दाल है किसकी ,
मांगे हिसाब औकात है किसकी !

बिकता है मत मदिरा के अनुपात में ,
आरक्षण के कारण बाँट जात-२  में !

कुछ कर दे कर-२  कंगाल हो गए ,
कुछ गाँव के सरपंच के दलाल हो गए !

मूंछ वाला कोई तो कोई मुछ्मुंडा,
प्रधान का  दाहिना हाथ है गुंडा !

कैसे हो देश में  विकाश मूलभूत ,
गाँव में है मची प्रधानी की लूट !

-विनयतोष मिश्र
www.vinaytosh.blogspot.com 

सुरक्षा अस्त्र

Text selection Lock by Hindi Blog Tips