जहां रहे झंडे के संग, सिर भी ऊंचा हमारा
हमारे सपनों का हिन्दुस्तान वो प्यारा ।
जहां होगा प्यार आपस में, सब में
न कोई जातिभेद, होगा सिर्फ भाई चारा ।
लडाई तो सिर्फ देश के दुष्मन से
अपना तो होगा, मेहनत यही नारा ।
सब अपना काम करेंगे मन लगा कर
बेहतर उसे करने का होगा प्रयत्न सारा ।
देश की सुरक्षा होगी सर्वोपरि
अपना और स्वार्थ का बलिदान हो हमारा ।
नेता अपनी शपथ निभायेंगे प्राण पण से
जैसे थे वे पहले के, जिन्होने तन,मन,धन वारा ।
नदियां स्वच्छ जल बहायेंगी कल कल कल
स्वच्छ ही रखेंगे हम हर सागर किनारा ।
रास्ते रखेंगे साफ न फेकेंगे करकट
नालियों का जल अलग एकत्र होगा सारा ।
उद्योग, नियम पालेंगे, न फैलायेंगे प्रदूषण
स्वच्छ हवा, स्वच्छ जल, सुंदर वसुंधरा ।
एक सुधरा जीवन मिलेगा हर किसी को
मेहनत से मिलेगा रोटी का सहारा ।
काश ये सपना सच हो जाये अपना
तब हम कहेंगे , सबसे प्यारा, हिन्दुस्तान हमारा ।
12 comments:
सुन्दर भाव और अपेक्षाओं से संसिक्त यौमे आज़ादी को सार्थक होने का सन्देश देती रचना।
वीरुभाई ,कैंटन (मिशिगन )
veerubhai1947.blogspot.com
यहाँ तो यह हकीकत है। ॐ शान्ति कैंटन (मिशिगन )
अपने मुल्क से सब अपेक्षा भाव रखें ये क्या कम है अपना जाने उसे माने भी।
अपने मुल्क से सब अपेक्षा भाव रखें ये क्या कम है अपना जाने उसे माने भी।
बहुत सुंदर अभिव्यक्ति!!
आपको ये जानकर अत्यधिक प्रसन्नता होगी की ब्लॉग जगत में एक नई ब्लॉग डायरेक्टरी डायरेक्टरी शुरू हुई है। जिसका नाम Hindi Blog`s Reader , हिंदी ब्लाग रीडर है।
जिसमें आपके ब्लॉग को बहुलेखक ब्लॉग्स की श्रेणी में शामिल किया गया है। सादर ..... आभार।।
bahut sunder bhaavon se rachna ko piroya hai.
shubhkamnayen
http://prritiy.blogspot.in/2014/01/mere-mitra-2-2.html
बढ़िया लिखी है राष्ट्र प्रेम से संसिक्त रचना शुक्रिया आपकी प्रेरक टिप्पणियों का।
bahut hi achha likha hai
shubhkamnayen
बहुत सुन्दर मनोकामना सबकी सोच बढे तो प्यारा होगा हिंदुस्तान न्यारा होगा हिन्दुस्तान
bahut hi achcha likha hai. shubhkamnayen. hamare blog par bhi aayen.
https://lokrang-india.blogspot.in/
Post a Comment