रंगकर्मी परिवार मे आपका स्वागत है। सदस्यता और राय के लिये हमें मेल करें- humrangkarmi@gmail.com

Website templates

Thursday, August 15, 2013

सपनों का हिन्दुस्तान

जहां रहे झंडे के संग, सिर भी ऊंचा हमारा
हमारे सपनों का हिन्दुस्तान वो प्यारा ।

जहां होगा प्यार आपस में, सब में
न कोई जातिभेद, होगा सिर्फ भाई चारा ।

लडाई तो सिर्फ देश के दुष्मन से
अपना तो होगा, मेहनत यही नारा ।

सब अपना काम करेंगे मन लगा कर
बेहतर उसे करने का होगा प्रयत्न सारा ।

देश की सुरक्षा होगी सर्वोपरि
अपना और स्वार्थ का बलिदान हो हमारा ।

नेता अपनी शपथ निभायेंगे प्राण पण से
जैसे थे वे पहले के, जिन्होने तन,मन,धन वारा ।

नदियां स्वच्छ जल बहायेंगी कल कल कल
स्वच्छ ही रखेंगे हम हर सागर किनारा ।

रास्ते रखेंगे साफ न फेकेंगे करकट
नालियों का जल अलग एकत्र होगा सारा ।

उद्योग, नियम पालेंगे, न फैलायेंगे प्रदूषण
स्वच्छ हवा, स्वच्छ जल, सुंदर वसुंधरा ।

एक सुधरा जीवन मिलेगा हर किसी को
मेहनत से मिलेगा रोटी का सहारा ।

काश ये सपना सच हो जाये अपना
तब हम कहेंगे , सबसे प्यारा, हिन्दुस्तान हमारा  ।





Friday, July 12, 2013


                                   ग़ज़ल

शरीक़े   ग़म   तुम्हारे    सिर्फ़   हम   थे  
ज़माने   के   सितम  थे  सिर्फ़   हम   थे  

फ़क़त   इक   बार  तुमसे   बात  की  थी 
निशाने   पे   सभी   के   सिर्फ़   हम  थे  

तुम्हारे    साथ    लाखों        मुस्कुराये
तुम्हारे   साथ   सिसके   सिर्फ़   हम   थे        

ग़ज़ल    की   बात   करते   थे   हज़ारों 
ग़ज़ल  से   बात  करते   सिर्फ़  हम   थे  

चलेंगे    साथ    था   वादा      तुम्हारा 
चले   'तनहा'  सफ़र   पे   सिर्फ़  हम  थे   


          - प्रमोद  कुमार  कुश  'तनहा' 

 http://pramodkumarkush.blogspot.com
       www.reverbnation.com/pkkush

Wednesday, April 17, 2013

जनपक्ष: हम गैर को सतायेंगे गुजरात की तरह !

जनपक्ष: हम गैर को सतायेंगे गुजरात की तरह !: गुजरात माडल की बात ऐसे की जा रही है मानो विकास नाम की चिड़िया लाशों से दाना-पानी लेती हो फिर भी पूज्य है. पुरानी बातें भुलाने की बातें ...

सुरक्षा अस्त्र

Text selection Lock by Hindi Blog Tips