हिन्दूस्तान के महान सपूत सुभाष चन्द्र बोस की आज जयंती है। नारदमुनि उनके कोटि कोटि जय हिंद कर उनको अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है। इन्होने हिन्दूस्तान के लिए क्या किया, यह दुनिया जानती है। ये अलग बात है कि आज के ज़माने के नेता उनके बारे में हिन्दूस्तान के बचपन को कुछ बताना नहीं चाहते। उसके बाद तो फिर जय हिंद,जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद ,जय हिंद,जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद,जय हिंद,जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद,जय हिंद,जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद,जय हिंद,जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद,जय हिंद,जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद,जय हिंद,जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद,जय हिंद,जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद,जय हिंद,जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद,जय हिंद,जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद,जय हिंद,जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद,जय हिंद,जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद,जय हिंद,जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद, हो जाएगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
5 comments:
नेताजी व उनके सिपाहियों को शत शत प्रणाम.
nataji ke marityu par aaj bee parda dadaa hua ha
नेताजी को प्रणान मोजवानों को उनके जीवन से प्रेरणा मिले ।
प्रणाम और नौ-जवानों को पढें ।
जय हिन्द सर नेताजी और उनके साथियों को लाख लाख वंदन. एक बात और साहब हमारी माँताजी ने हमारा नाम नेताजी के चरित्र से प्रभावित हो कर ही सुभाष रखा था. इस नाम में ही आग है.
हमारे हालात भी कुछ ऐसे हुए कि हमने एन.सी.सी.आफीसर केप्टन रेंक में 10 साल सेवायें दी आजकल एक सरकारी कॉलेज में प्रिंसीपल के रूप में प्रमोशन के साथ पोस्टिंग होने के बाद भी खुशी जितनी महसूस होना चाहिए उतनी नहीं हुए कारण कोलेजी छात्रों को फौजी ट्रेनिंग देना छू़ट गया .
आपने मेरे पंसदीदा चरित्र की याद दिला और भी जोश से भर दिया. आप हमारे ब्लाग पर आये और आपने नेताजी के प्रेम के कारण बहुत देर तक हमें रोक लिया. एक बार फिर ऐसे महान चरित्र का बयान और दर्शन कराने के लिए आपको बधाई लिखते रहें साहब.
Post a Comment